नई दिल्ली/नोएडा:मंगलवार की रात से ही लगातार नोएडा में बारिश हो रही है. इस बारिश का असर उन लोगों पर ज्यादा हो रहा है, जो आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं बारिश का असर उन लोगों पर जरा भी नहीं हो रहा है, जो कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर घरों से बाहर ठेकों पर शराब लेने के लिए निकले हैं.
जिसका नजारा नोएडा के सेक्टर 15, सेक्टर 1, सेक्टर 5, सेक्टर 10, सेक्टर 12 सहित कई ठेकों पर देखने को मिला. जहां लोग तेज बारिश में भी भीगते हुए लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
शराब खरीदने वालों में नोएडा से कम और दिल्ली के ज्यादा लोग देखें गए. खासतौर से उन ठेकों पर सबसे ज्यादा भीड़ प्रतिदिन लग रही है, जो ठेके दिल्ली की सीमा से सटे हुए हैं. दिल्ली सीमा से लगे हुए ठेकों पर खरीदने वालों की लंबी लाइनें आसानी से देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:-कोरोनाकाल में शराब दुकान पर लगी लाइन, सुनिए क्या कहते हैं लोग