नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारत और चीन के बीच सैन्य झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा और नाराजगी है. जगह-जगह लोग चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक रहे हैं और लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा: लोगों ने चीनी सामान का किया बहिष्कार, दुकान पर चिपकाए नोटिस
ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में चीन के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने दुकानों पर नोटिस चिपकाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि आगे से हम लोग चीनी सामान का इस्तेमाल न करें.
चीनी सामान का बहिष्कार
चीन के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
इसी बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी के निवासियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीन के सामान का बहिष्कार किया. वहीं सोसाइटी के लोगों ने चीन का सामान बेचने वाले दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि वो चीन का कोई भी सामान अपनी दुकानों पर ना बेचे. साथ ही जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने एक अभियान भी चलाया.