नई दिल्ली/नोएडा: एनएच 24 के निर्माण के चलते गाजियाबाद से नोएडा को आने वाली गंगाजल लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके चलते अब नोएडा के लोगों को 15 दिन तक गंगा वाटर नहीं मिलेगा.
बता दें कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति बंद रहेगी. करीब 80 क्यूसेक गंगाजल बंद होने से शहर में पानी का संकट बढ़ सकता है.
15 दिन तक नहीं मिलेगा गंगा वाटर सप्लाई का पानी ईटीवी भारत ने लोगों से पानी की समस्या को लेकर बात की.
पानी की समस्या से लोग परेशान
सेक्टर 19 के रिषिपाल अवाना का कहना है कि नोएडा में पानी की समस्या काफी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पानी की ना तो क्वालिटी अच्छी है ना ही क्वांटिटी.
नोएडा अथॉरिटी और यूपी के मुख्यमंत्री को कई बार पानी की समस्या को लेकर पत्र लिख कर मांग की है कि नोएडा शहर में खुद का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए. 98% नोएडावासी ब्रांडेड वॉटर और आरओ का पानी पीते हैं. सप्लाई का पानी पीने योग्य नहीं है.
स्थानीय शिवि बताती हैं कि नहाने के बाद शरीर में खुजली की शिकायत होती है. गंदे पानी से काफी बीमारियां भी होती हैं. उन्होंने बताया कि दो दिनों से कपड़े भी नहीं धूल हैं क्योंकि पानी काफी गंदा आ रहा है.
उन्होंने नोएडा अथॉरिटी और सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि जिनके घर में वॉटर प्यूरीफायर ना हो वह कहां से पानी पिए?