नई दिल्ली:देश में कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में नोएडा में भी जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए वन विभाग ने ओखला पक्षी विहार, सूरजपुर और धनौरी वेटलैंड में पक्षियों के करीब जाने पर रोक लगा दी है. ओखला पक्षी विहार और वेटलैंड खुले रहेंगे, लेकिन परिंदों के नजदीक से देखने के लिए जो वॉच टावर बनाए गए हैं, उन्हें बंद कर दिया गया है. साथ ही टीमों का गठन भी किया गया है, ताकि निगरानी रखी जा सके.
विजिटर्स को किया गया प्रतिबंधित
मुख्य वन संरक्षक (वेस्टर्न जोन) एनके जानू ने बताया कि एनिमल-हसबेंडरी विभाग और चीफ वेटनिरी ऑफिसर के साथ वन विभाग के DFO प्रमोद कुमार श्रीवास्तव संपर्क में हैं. ओखला पक्षी विहार में फिलहाल विजिटर्स को प्रतिबंधित नहीं किया गया है. प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि बर्ड सेंचुरी में किसी भी तरीके का कोई खतरा नहीं है. केंद्र सरकार के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. ओखला बर्ड सेंचुरी में विजिटर्स और प्रवासी पक्षियों में उचित दूरी बनी रहे इसको देखते हुए वॉच टावर में विजिटर्स को प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: उपमुख्यमंत्री ने की बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा
निगरानी सख्त, टीम गठित
बर्ड फ्लू को देखते हुए जलाशयों और नदियों की निगरानी की जाती है. जिसके आसपास प्रवासी पक्षी रहते हैं या प्रजनन करते हैं. ओखला पक्षी विहार में करीब तीन हजार बर्ड मौजूद हैं, फिलहाल सभी सुरक्षित है. गौतमबुद्ध नगर में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई भी केस नहीं मिला है.