नई दिल्ली/नोएडा:अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. मुख्य न्यायाधीश चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आज एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए अयोध्या मामले पर एक इतिहास दर्ज किया है.
नोएडा: जनता और कांग्रेस नेता ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत - शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चीफ जस्टिस गोगोई द्वारा अयोध्या मामले पर दिए गए फैसले के बाद नोएडा में नेताओं के साथ ही आम जनता भी फैसले का स्वागत किया है.
'कोर्ट का फैसला सराहनीय'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में जब नोएडा के कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन से बात की गई तो उनका कहना है कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. और कोर्ट का फैसला काफी सराहनीय और स्वागत करने योग्य है. जिसका पालन देश के साथ ही नोएडा की जनता को भी तहे दिल से करना चाहिए. वहीं इस संबंध में आम जनता का कहना है कि कोर्ट का फैसला काफी सराहनीय है और हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं जो देश हित में काफी अच्छा फैसला किया गया है.