नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में आज से 45 वर्ष आयु और उसके पार के सभी लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है. टीकाकरण के पहले दिन 90 सरकारी और निजी स्वास्थ्य बूथों पर 10 हज़ार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण से पूर्व विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं. जिले में 45 वर्ष के पार सामान्य लोगों की संख्या तकरीबन 4 लाख 45 हज़ार के पार है.
ये भी पढ़ें:मसूरी से देहरादून आ रही कार सड़क से लुढ़की, 2 की मौत 5 घायल
ये भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की नई एडवाइजरी, यात्रियों की होगी रैंडम कोविड टेस्टिंग
भीड़ से बचने के लिए लगाए गए हैं8 रजिस्ट्रेशन काउंटर
जिला अस्पताल की CMS डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि भीड़ न लगे इसका खास खयाल रखा गया है. रजिस्ट्रेशन के 8 काउंटर बनाये गए ताकि भीड़ न लगे. वेटिंग और ऑब्जर्वेशन एरिया अलग-अलग रखे गए हैं. टीकाकरण की व्यस्था दुरुस्त रखी गई है.
प्रमुख सरकारी अस्पतालों में होगा टीकाकरण
सेक्टर 30 जिला अस्पताल और चाइल्ड PGI, सेक्टर 24 ESIC हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा GIMS, CHC भंगेल, बिसरख, बादलपुर, दादरी और जेवर
PHC पर भी होगा वैक्सीनेशन
दादरी, प्यावली, बसंतपुर, जारचा, खंडेरा, बिसरख, बरौला, मकौड़ा, थापखेड़ा, दुजाना, मामूरा, दनकौर, रामपुर, खादर, बिलासपुर, मंडी, श्याम नगर, चीती, जेवर, जहांगीरपुर, थोरा, रबूपुरा, जौनचाना, डाढा सहित अन्य में टीकाकरण होगा.
निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण
मेट्रो हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल, मानस हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, यथार्थ हॉस्पिटल, एसजेएम हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल जैसे निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण होगा.