दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रे. नोएडा: कोरोना का खौफ, लोग जूम ऐप से शादी में हो रहे शामिल - online marriages on zoom

ग्रेटर नोएडा मे लोगों ने शादी की तारीख या तो आगे बढ़ा दी है या जो लोग शादी कर रहे हैं तो वहां कोई रिश्तेदार शादी में शिरकत नहीं कर रहा. इसके अलावा रिश्तेदार भी ऑनलाइन ही शादी में शिरकत कर रहे हैं.

peopels donig online marriages on zoom app in grater noida due to corona
ग्रे. नोएडा : कोरोना का खौफ, लोग जूम ऐप से शादी बना रहे सेफ

By

Published : May 7, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: शादी में बारात के समय में लोगों की भीड़ लगी रहती है. अप्रैल और मई के महीने में शादियों का सीजन शुरू हो जाता था, लेकिन 2020 में किसी की शादी धूमधाम से नहीं हो सकेगी. शादी होगी भी तो उसमें उत्साह देखने को नहीं मिलेगा.

नोएडा लॉकडाउन के दौरान कैसे हो रही है शादियां

कोरोना वायरस के संकट काल में लोग फेरे तो ले रहे हैं, लेकिन डर-डर कर. सरकार के आदेश के अनुसार कोई भी सामूहिक कार्यक्रम करवाने की इजाजत नहीं है. इसी के चलते शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं.

ऑनलाइन भी हो रही हैं शादी के रस्में

इतना ही नहीं कुछ लोगों ने जूम ऐप के माध्यम से लाइव ऑनलाइन शादी का तरीका भी अपनाया है. पंडित रवि कांत शास्त्री की मानें तो मई महीना और बीता अप्रैल माह शादियों का होता है, लेकिन इस बार लोग कोरोना वायरस की वजह से शादी नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details