नई दिल्ली: शादी में बारात के समय में लोगों की भीड़ लगी रहती है. अप्रैल और मई के महीने में शादियों का सीजन शुरू हो जाता था, लेकिन 2020 में किसी की शादी धूमधाम से नहीं हो सकेगी. शादी होगी भी तो उसमें उत्साह देखने को नहीं मिलेगा.
कोरोना वायरस के संकट काल में लोग फेरे तो ले रहे हैं, लेकिन डर-डर कर. सरकार के आदेश के अनुसार कोई भी सामूहिक कार्यक्रम करवाने की इजाजत नहीं है. इसी के चलते शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं.