दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनावः '250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी' - पीस पार्टी किसान मुद्दा

ईटीवी भारत से बात करते हुए पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने कहा कि इस बार पार्टी उत्तर प्रदेश के 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसान कानून, सीएए और शराब बंदी मुख्य एजेंडा होगा.

peace party to contest 250 seats in up election 2022
उत्तर प्रदेश पीस पार्टी

By

Published : Oct 26, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब के बेटे और प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि पीस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 250 सीटों पर चुनाव लडे़गी. इसके लिए लगातार संगठन का विस्तार किया जा रहा और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में रैली भी की जाएगी.

'250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी'

विधासभा चुनाव की तीन प्रमुख मांग

पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर खान ने बताया कि पार्टी इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में तीन मुख्य मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश में शराब बंदी, किसान कानून को वापस लिया जाए, उत्तर प्रदेश को 4 हिस्सों में बांटा जाए (पश्चिमी, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड) और CAA शामिल है.

'250 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'

राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता शादाब चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि पीस पार्टी आगामी विधानसभा में 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पीस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी और किसी से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी लगातार संगठन विस्तार कर रही है और उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रैली करेगी और पार्टी के मेनिफेस्टो को जनता के बीच लेकर जाएगी.

'सम्पूर्ण न्याय-सम्पूर्ण अधिकार उद्देश्य'

जातिगत राजनीति के सवाल पर राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि पीस पार्टी किस विशेष जाति की राजनीति नहीं करती है. संगठन में सभी जाति के लोगों को जोड़ा जा रहा है. पीस पार्टी जाति और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है. पीस पार्टी सम्पूर्ण न्याय-सम्पूर्ण अधिकार पर काम करती है, न्याय से हर धर्म वंचित है इसलिए पीस पार्टी हर धर्म और जाति के लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details