दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

RTO की कार्रवाई के बाद, Paytm ने हटाये बस पिकअप पॉइंट

जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पेटीएम कंपनी ने महामाया फ्लाईओवर को बसों के बोर्डिंग प्वाइंट की सूची से हटा दिया है.

नोएडा में आरटीओ की कार्ऱवाई

By

Published : May 26, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:यूपी के नोएडा में ARTO विभाग की तरफ से बस ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब Paytm ने भी अवैध पिकअप ऑनलाइन हटा दिए हैं.

नोएडा में आरटीओ की कार्रवाई

जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पेटीएम कंपनी ने महामाया फ्लाईओवर को बसों के बोर्डिंग प्वाइंट की सूची से हटा दिया है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी से मिलकर इसकी जानकारी दी.

प्रतिनिधियों ने यह भी बताएं कि वह बस कंपनियों के साथ मिलकर अब नए सिरे से बोर्डिंग प्वाइंट तय कर रहे हैं. पार्टियों ने बताया कि पेटीएम कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक पत्र दिया है. इसमें बताया गया कि 26 ट्रैवल एजेंसी उनसे जुड़ी हुई है. प्रशासन के निर्देश के बाद सभी को निर्देश जारी कर महामाया फ्लाईओवर को बोर्डिंग प्वाइंट से हटा लिया है.

सड़कों पर दौड़ती बसें

ARTO हिमेश तिवारी ने बताया कि Paytm कंपनी को एक्सप्रेस-वे और महामाया फ्लाईओवर से अवैध रूप पिकअप पॉइंट हटाने को कहा गया था. UPSRTC की बसों ने भी पिकअप पॉइंट वहां से हटा लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details