नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल में बेसमेंट में बनी इन्वर्टर रूम में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. मरीजों को अलग शिफ्ट कराया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. एंबुलेंस लगाकर मरीजों को हटाया जा रहा है.
नोएडा: ESI अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट
ईएसआई में भर्ती मरीजों को पास के प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. आग लगने का कोई कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. किसी के हताहत होने की भी ख़बर नहीं है. फिलहाल, मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
ईएसआई में भर्ती मरीजों को पास के प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. आग लगने का कोई कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. किसी के हताहत होने की भी ख़बर नहीं है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
बत दें कि गुरूवार यानी आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह से अब तक ये दो आग की खबरें है. पहले आग दिल्ली के पड़पड़गंज में प्रिंटिंग प्रेस की बिल्डिंग में आग लगी है जिसमें एक की मौत की खबर है. दूसरी खबर नोएडा के सेक्टर 24 से ईएसआई अस्पताल की है. जहां मरीजों को शिफ्ट कराना पड़ा. फिलहाल जांच की जा रही है कि आग किस कारण लगी है.