नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट्स नॅार्मल होने के बावजूद मरीज की मौत हो गई.
फोर्टिस अस्पताल में संदिग्ध हालत में मरीज की मौत, परिजनों का प्रदर्शन - नोएडा
नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने डॅाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
परिजनों ने कहा कि अब डॅाक्टर बोल रहे हैं कि जूनियर डॅाक्टर ने ध्यान नहीं दिया. मामला सेक्टर 58 थाना इलाके का है. तीमारदारों ने इस पूरे मामले में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि जब जांच हुई तो सभी जांचें नॉर्मल थी लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि महिला की मौत हो गई.
'वेंटीलेटर पर रखकर मोटा बिल बना रहे'
साथ ही परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन कुछ बताने की बजाय वेंटीलेटर पर रखकर मोटा बिल बना रहे हैं. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी. पुलिस का कहना है परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर अस्पताल की लापरवाही या फिर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.