नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-19 में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से शहर वासियों को पासपोर्ट बनाने में काफी सहूलियत मिली है. फरवरी 2019 में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. केंद्र खोलने के बाद से अब तक तकरीबन 9 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया हैं. हालांकि पुलिस वेरिफिकेशन में देरी की शिकायत है लेकिन पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से लोगों को अब गाजियाबाद के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं.
नोएडा में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र 22 फरवरी 2019 को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसके बाद से जिले के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए गाजियाबाद के चक्कर नहीं काटने पड़ रहें हैं.
पासपोर्ट सेवा केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक
फरवरी 2019 से जून 2019 तक पासपोर्ट के लिए 600 आवेदन आए लेकिन वो बन नहीं पाए. जून के बाद से आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ी और 31 दिसंबर तक 9,260 लोगों के पासपोर्ट बनवाए गए. बता दें फरवरी महीने में सिर्फ 13 पासपोर्ट बनवाए गए थे वहीं साल के अंत तक दिसंबर में 1,260 पासपोर्ट बने हैं.
पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है. फिर आप अपनी लॉगइन आईडी से ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान नाम, पता समेत पूरी डिटेल भरनी होती है. इसके बाद ऑनलाइन ही अपॉइंटमेंट लेना होता है जहां पर आपके कागजों को वेरिफिकेशन किया जाता है.
पहले यह सभी डॉक्यूमेंटेशन गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में किए जाते थे. पासपोर्ट सेवा केंद्र नोएडा में खुलने की वजह से तकरीबन 19 लाख लोगों को फायदा मिला है.