नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं केंद्र सरकार के निर्देशों पर यूपी सरकार ने परिवहन सेवा शुरू कर दी है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस में सवारी को बैठाने से पहले सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद सवारी को बस में बिठाया जाता है. इसी तरह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए बस रवाना की गई.
ग्रे. नोएडा में बस सेवा शुरू, बैठने से पहले सैनिटाइज हो रही सवारियां
राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अनलॉक 1 के बाद बस सेवा शुरू कर दी है. बता दें कि बसों में बिठाने से पहले सवारियों को सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद ही उन्हें बैठने की अनुमति दी जाती है.
ग्रे. नोएडा में बस सेवा शुरू
सैनिटाइज के बाद ही बस में बैठने की इजाजत
ग्रेटर नोएडा में सवारी को बिठाने से पहले कंडक्टर प्रत्येक सवारी को सैनिटाइज कर रहा है. उसके बाद ही बस के अंदर सवारियों को बैठने की अनुमति दी जा रही है.