दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कंपनी के आपसी विवाद में पार्टनर ने मारी गोली, 2 की मौत - ग्रेटर नोएडा

नोएडा के कंपनी के तीन पार्टनरों की मीटिंग के दौरान बहस हो गई जिसके बाद गोलियां चली और दो निदेशक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक निदेशक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Partner shot dead in company's mutual dispute in noida
आपसी विवाद में चली गोली

By

Published : Mar 13, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी टेलीलिंक लिमिटेड के डायरेक्टर ने मीटिंग के बीच साथी निदेशक के ऊपर अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी. घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई, गोली मारने वाले डायरेक्टर ने घटना के बाद खुद को भी गोली मार ली.

घटना में नरेश और प्रदीप की मौत हो गई. घायल अवस्था में डायरेक्टर राकेश जैन को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घायल निदेशक ने ही पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे.

आपसी विवाद में चली गोली

पार्टनरों में चली गोली

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला इंडस्ट्री एरिया में स्थित केबल बनाने वाली यूपी टेलीलिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन डायरेक्टरों के बीच विवाद हो हो गया. जिसमें एक डायरेक्टर प्रदीप ने गोली चला दी. जिससे दूसरे डायरेक्टर नरेश की मौत हो गई और तीसरे डायरेक्टर राकेश घायल हो गए.

जिसके बाद प्रदीप ने स्वयं को भी गोली मार ली. इसमें प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. घायल राकेश को ग्रेटर नोएडा के छपरोला स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में पुलिस का कहना है कि बादलपुर क्षेत्र में एक कंपनी में मीटिंग के दौरान 3 डायरेक्टर के विवाद के बाद चली. गोली के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल डायरेक्टर राकेश का इलाज किया जा रहा है. वहीं उसके बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details