नई दिल्ली/नोएडा:मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले नोएडा सेक्टर 18 में अगर किसी को गाड़ी खड़ी करनी होती थी तो एक बार उसके लिए बड़ी समस्या थी. एक घंटे का पार्किंग चार्ज इतना था कि वाहन स्वामी की जेब ढीली हो जाती थी. साथ ही आए दिन सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर मारपीट से लेकर गाली-गलौज एक आम बात हो गई थी. विवाद के पीछे अत्यधिक पार्किंग चार्ज होना था. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग का रेट अब आधा कर दिया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि अब विवाद नहीं होगा. लोग अधिक संख्या में गाड़ियों को पार्क करेंगे. मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने इसे अच्छा कदम बताया है. पार्किंग दरों के घटने के बाद सेक्टर-18 मार्केट में चार घंटे तक कार सहित अन्य चार पहिया वाहन खड़ा करने पर सिर्फ 50 रुपये देने होंगे, जो पूर्व में 150 रुपये देने पड़ते थे.
इसे भी पढे़ं:नोएडा: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में कुछ लोग घायल