नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सामने फीस माफी को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने स्कूल के गेट के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि तीन महीने की फीस माफ की जाए. स्कूल प्रबंधन कह रहे हैं कि फीस ना देने पर बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम नहीं देने दिए जाएंगे.
अभिभावकों के स्कूल पर प्रबंधन पर आरोप फीस माफी की अभिभावकों ने की मांग
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई की फीस भी 3 महीने की ले रहे हैं, जबकि सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था कि स्कूल प्रबंधक जबरन अभिभावकों से फीस नहीं ले सकते.
उधर, अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधकों ने फीस ना देने पर बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देने से मना कर दिया, जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ स्कूल के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन किया.
पुलिस ने शांत करवाया मामला
स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी के चलते स्कूल प्रबंधकों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों को शांत करवाया. अभिभावकों की मांग थी कि उनके बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देने दिया जाए, जिस पर स्कूल प्रबंधक ने सहमति देते हुए बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देने की इजाजत दे दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधक के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन अभिभावकों ने खत्म कर दिया, लेकिन लोगों का कहना है कि वह बुधवार को जिलाधिकारी के सामने पेश होकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की जाएगी.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी दिया धरना
फीस वृद्धि और माफी के मुद्दे कांग्रेस भी अभिभावकों के साथ दिखी. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी अभिभावकों के प्रदर्शन का समर्थन किया. जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी स्कूल के मालिकों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.