दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑफलाइन परीक्षा में मनमानी का आरोप, नोएडा में स्कूल के बाहर पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन - ऑफलाइन परीक्षा में मनमानी का आरोप

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि ऑफलाइन एग्जाम को लेकर स्कूल मनमानी कर रहा है और स्कूल प्रशासन अपने फार्म में ये भी लिखवा रहा है कि सभी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

परीक्षा की जिम्मेदारी स्कूल पैरेंट्स पर डाल रहा है.
परीक्षा की जिम्मेदारी स्कूल पैरेंट्स पर डाल रहा है.

By

Published : Mar 1, 2021, 9:51 PM IST

नोएडा:नोएडा के सेक्टर 39 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्र हुए. अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि ऑफलाइन एग्जाम को लेकर स्कूल मनमानी कर रहा है और स्कूल प्रशासन अपने फार्म में ये भी लिखवा रहा है कि सभी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी.

परीक्षा की जिम्मेदारी स्कूल पैरेंट्स पर डाल रहा है.

ऐसे में नाराज़ पैरेंट्स ने जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव


अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने बताया कि 9वीं और 11वीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन पहले किया जा चुका है, लेकिन अब तक उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

ऑनलाइन परीक्षा पहले ही स्कूल ले चुका है और अब स्कूल ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन करवा रहा है. कोरोना में जब बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की है तो ऑफलाइन एग्जाम आखिर क्यों लिया जा रहा है, जबकि पहले ही ऑनलाइन एग्जाम लिया जा चुका है. इस एग्जाम से बच्चों पर मानसिक तनाव बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बच्चों को स्कूल भेजने पर 97 फीसदी अभिभावकों ने जताई असहमति

स्कूल क्यों नहीं ले रहा जिम्मेदारी

स्कूल प्रशासन अपने फॉर्म में लिखवा रहा है कि सभी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी. अगर जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी तो हम ऑफलाइन एग्जाम में बच्चों को क्यों भेजें. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने ऑनलाइन परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details