नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : कमरतोड़ महंगाई के बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी फीस बार-बार बढ़ने से अभिभावक परेशान हैं. स्कूल मैनेजमेंट ने लगातार फीस वृद्धि करके अभिभावकों को परेशान कर दिया है. बच्चों को स्कूल तक ले जाने का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने की वजह से काफी बढ़ा दी गई हैं. ऐसे में अभिभावक स्कूल के फैसले के खिलाफ अब प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.
फीस बढ़ोतरी से परेशान एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन और निफोमा के सदस्यों ने जूता पॉलिश करके फैसले का विरोध किया. इनका कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट मनमाना तरीके से फीस बढ़ाता जा रहा है. अब हम इतना ज्यादा फीस भरने में सक्षम नहीं हैं.
जूता पॉलिश करने से जितना पैसा मिलेगा फीस के तौर पर जमा कर देंगे. हमारी हालत पर न तो स्कूल मैनेजमेंट को तरस आ रहा है और न ही सरकार कोई कदम उठा रही है. लिहाजा हमारे पास अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.