नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप पान मसाला, पान और सिगरेट के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि नोएडा की सड़कों पर अगर पान मसाला, पान थूकते हुए और सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए पकड़े गए तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
बता दें कि यह आदेश कोविड-19 महामारी को लेकर सीएमओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एसीपी प्रथम ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. प्रशासन का मानना है कि सड़कों पर थूकने और सिगरेट के धुएं से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है.