दिल्ली

delhi

नोएडा: कैलाश और प्रकाश हॉस्पिटल में पहुंचा ऑक्सीजन, सिचुएशन अंडर कंट्रोल

By

Published : Apr 23, 2021, 5:09 PM IST

नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल और प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो गई है. गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई.

Oxygen provided in kailash hospital and Prakash hospital in noida
कैलाश और प्रकाश हॉस्पिटल में पहुंची ऑक्सीजन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो गई है. कैलाश हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन गैस का टैंकर पहुंचा और ऑक्सीजन की सप्लाई की गई. कैलाश हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन गैस स्टोरेज प्लांट की क्षमता 3 टन 240 किलो है. देर शाम जिला प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई. वहीं प्रकाश हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जिला प्रशासन ने देर शाम मुहैया कराई. ऐसे में तीमारदारों ने राहत की सांस ली है.

कैलाश और प्रकाश हॉस्पिटल में पहुंचा ऑक्सीजन
कुछ देर रहा दहशत का माहौलगुरुवार के दिन करीब 12 बजे सूचना मिली कि कैलाश हॉस्पिटल और प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत है. सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि खुद कैलाश हॉस्पिटल के मालिक और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने मोर्चा संभाला और लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की बात नहीं है. हर संभव मदद का आश्वासन जिला प्रशासन ने किया है और जल्द ही ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता हो जायेगी.

लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तीमारदार घबरा गए थे. हालात कुछ देर के लिए बेकाबू दिखाई देने लगे. लेकिन देर रात जिला प्रशासन की तरफ से कैलाश हॉस्पिटल को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया और सुबह ही ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


CDO ने संभाला मोर्चा

वहीं जिले के एक और अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के चलते पेशेंट के तीमारदारों से अपने मरीज को ले जाने की बात कही. जिसके बाद वहां पर भी दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया. हालांकि सेक्टर 34 प्रकाश हॉस्पिटल में भी देर शाम जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details