नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो गई है. कैलाश हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन गैस का टैंकर पहुंचा और ऑक्सीजन की सप्लाई की गई. कैलाश हॉस्पिटल में लिक्विड ऑक्सीजन गैस स्टोरेज प्लांट की क्षमता 3 टन 240 किलो है. देर शाम जिला प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई. वहीं प्रकाश हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जिला प्रशासन ने देर शाम मुहैया कराई. ऐसे में तीमारदारों ने राहत की सांस ली है.
नोएडा: कैलाश और प्रकाश हॉस्पिटल में पहुंचा ऑक्सीजन, सिचुएशन अंडर कंट्रोल - प्रकाश हॉस्पिटल सिचुएशन अंडर कंट्रोल
नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल और प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या दूर हो गई है. गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई.
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तीमारदार घबरा गए थे. हालात कुछ देर के लिए बेकाबू दिखाई देने लगे. लेकिन देर रात जिला प्रशासन की तरफ से कैलाश हॉस्पिटल को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया और सुबह ही ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
CDO ने संभाला मोर्चा
वहीं जिले के एक और अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के चलते पेशेंट के तीमारदारों से अपने मरीज को ले जाने की बात कही. जिसके बाद वहां पर भी दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया. हालांकि सेक्टर 34 प्रकाश हॉस्पिटल में भी देर शाम जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराई.