दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: विनायक हॉस्पिटल में बची सिर्फ 1 घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में मरीजों की जिंदगी - नोएडा में कोविड अस्पताल

नोएडा के विनायक अस्पताल के पास में एक से डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. इस बाबत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा दिया है. लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

oxygen crisis in vinayak hospital in noida
ऑक्सीजन की आस में अस्पताल

By

Published : Apr 26, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के विनायक हॉस्पिटल में सिर्फ 1 से डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन बची हैं. विनायक हॉस्पिटल एक नॉन-कोविड हॉस्पिटल है, जिसमें तकरीबन 50 मरीजों का इलाज चल रहा है और 30 से ज्यादा मरीजों का हालत क्रिटिकल हैं जो ऑक्सीजन पर है.

ऑक्सीजन की आस में अस्पताल

ये भी पढ़ें :ऑक्सीजन प्लांट: दिल्ली सरकार ने कहा- झूठ बोल रहा केंद्र, नहीं मिला एक पैसा

विनायक हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट निलेश कुमार ने कहा कि अस्पताल के पास में एक से डेढ़ घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में अवगत करा दिया है. लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. ऐसे में अगर किसी भी तरीके की हताहत की स्थिति बनती है तो उसकी जिम्मेदारी वह नहीं लेते हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना से जंगः CM केजरीवाल ने राधा स्वामी व्यास केंद्र का किया दौरा

ऑक्सीजन की आस में अस्पताल

विनायक अस्पताल के प्रशासन ने पूरी तरीके से हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर स्थिति गड़बड़ाती है, तोड़फोड़ होती है या किसी मरीज की जान जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की नहीं होगी. अस्पताल प्रशासन लगातार, जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के आगे हाथ फैलाए, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details