नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 की AWHO चौकी इंचार्ज पर मेले में मजदूरी करने वाले लोगों को जबरन उठाकर चौकी लाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने इसकी शिकायत डीसीपी से की है, इसके साथ ही आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे, रुपये नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई. बाद में ठेकेदार ने चौकी इंचार्ज को 8 हजार रुपये दिये, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया. वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. beat up labourers in Greater Noida
Greater Noida: चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप, पीड़ितों ने डीसीपी से की शिकायत - पीड़ितों ने डीसीपी से शिकायत
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 की एडब्ल्यू एचओ चौकी इंचार्ज पर दो मजदूरों ने मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित ने एक चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मियों पर अवैध तरीके से हिरासत में रखकर मारपीट करने और रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस मामले में डीसीपी को शिकायत कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. beat up labourers in Greater Noida
पीड़ितों की पहचान जोगिंदर और प्रिंस के तौर पर हुई है जो ग्रेटर नोएडा के साप्ताहिक बाजार में बिजली का काम करते हैं. बीते शुक्रवार को AWHO इंचार्ज सौरभ यादव ने उन्हें चौकी बुलाया और बताया कि बाजार से किसी का मोबाइल चोरी हो गया है, जिसके बाद उन्होंने मोबाइल के बारे में जानकारी होने से मना किया. इसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज ने उन्हें चौकी में बैठा लिया और 20 हजार देकर छोड़ने की बात कही. पीड़ितों का आरोप है कि पैसे नहीं मिलने के कारण चौकी में उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप