दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता बनाने के उद्देश्य से इंडिया सेमीकंडक्टर कॉन्क्लेव का आयोजन - Electronica India and Productronica India

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए इंडिया सेमीकंडक्टर कॉन्क्लेव (India Semiconductor Conclave) का आयोजन किया जा रहा है. भारत में डिस्प्ले की मांग 2025 तक 20-25 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय इंडिया सेमीकंडक्टर कॉन्क्लेव (India Semiconductor Conclave) का आयोजन किया जा रहा है. यह भारत के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम को सक्षम करने के उद्देश्य से ही विश्वसनीय और केंद्रित मंच के तौर पर इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2022 में लॉन्च किया गया था.


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने अपने 'इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया' पैविलियन और विभिन्न राज्य सरकारों, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के साथ इस कॉन्क्लेव को अपना समर्थन दिया है. डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग सम्मेलन के बारे में इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने बताया कि भारत ने स्मार्टफोन निर्माण में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है और यह डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सही समय है.

भारत में डिस्प्ले की मांग 2025 तक 20-25 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. हम सही सप्लाई चेन इकोसिस्टम बनाकर इसका अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस वजह से हम इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2022 में डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग पर कॉन्फ्रेंस को पेश करते हुए खुश हैं. ये ट्रेड शो सभी हितधारकों और बाजार से जुड़ी प्रमुख कंपनियों को एक साथ लाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

तीन वर्षों बाद भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग अपनी सोर्सिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ही छत के नीचे अग्रणी टेक्नोलॉजी सप्लायर्स के साथ जुड़ रहा है. 3000 से अधिक प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ 19 देशों की 320 से अधिक कंपनियां अपने नए इनोवेशंस को प्रदर्शित करने और बाजार में मजबूती के साथ पैर जमाने के लिए इस ट्रेड शो में भाग ले रही हैं. यह प्रतिष्ठित आयोजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को अपनी सप्लाई चेन को ऑप्टिमाइज करने और विस्तार देने के लिए एक बेहतरीन अवसर और आदर्श मंच प्रदान करता है.

ये भी पढ़ेंः इंडिया एक्सपो मार्ट में LED एक्सपो का आयोजन, जानें क्या है खासियत

भागीदारी बढ़ाने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता पर मेसे मुएनचेन इंडिया के सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा, “इस क्षेत्र में निवेश और अनंत ग्लोबल अवसरों का सबसे बेहतर लाभ उठाने के लिए देश में मजबूत सप्लाई चेन बनाना आवश्यक है. इस मामले में इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया जैसे ट्रेड फेयर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रमुख घरेलू और ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को एक छत के नीचे लाकर हमारे ट्रेड फेयर भारत की बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में विभिन्न हितधारकों में साझेदारी बनाने और व्यापार के नए अवसरों को अनलॉक करने में मदद करते हैं. हम हमारे शो में एकत्रित होने वाली पूरी ईएसडीएम (ESDM) बिरादरी के लिए और अधिक सफलता और मजबूत साझेदारी की कामना करते हैं.”

ये भी पढ़ेंः वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर इकाई के महाराष्ट्र वापस आने की कोई उम्मीद नहीं : शरद पवार

भारत में बढ़ते बाजार को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेमीकंडक्टर की बड़ी संख्या में आवश्यकता पड़ती है जिसको लेकर हम दूसरे देशों पर निर्भर है लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेमीकंडक्टर का निर्माण किया जा रहा है जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.


मेसे मुएनचेन इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. मार्टिन लेचनर ने कहा, "भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग परिदृश्य में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरा है. इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया पिछले कुछ वर्षों में भारतीय उद्योगों के करीबी भागीदार बन गए हैं. यह संस्करण अधिक रोमांचक होगा क्योंकि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अधिक वैल्यू एडेड टेक्नोलॉजी और सॉल्युशन के तौर पर विस्तार पा रही है. इंडिया सेमीकंडक्टर कॉन्क्लेव के जरिये प्रेरक विचारों को साथ लाया जाएगा और हमें विश्वास है कि यह कॉन्क्लेव भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर उद्योग में महती योगदान प्रदान करेगा."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details