दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोविड से मरने वालों का ही होगा नोएडा के अंतिम निवास में दाह संस्कार - अंतिम निवास दाहसंस्कार

नोएडा के सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में अब सिर्फ कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के शवों का कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह फैसला लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लिया गया है.

Only those who died from Kovid will be cremated in the last residence
कोविड से मरने वालों का ही होगा अंतिम निवास में दाहसंस्कार

By

Published : Apr 26, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड से मारने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रशासन भले ही मौत का आंकड़ा 200 के अंदर बता रहा है, पर सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास के रजिस्टर में सिर्फ अप्रैल में मरने वालों का आंकड़ा हजार के ऊपर चल रहा है. कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार महज दो सीएनजी मशीन के माध्यम से किया जा रहा है. इसके चलते दाह संस्कार में लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. इन तमाम समस्याओं को देखते हुए, अंतिम निवास के संचालक द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब अंतिम निवास में उन्हीं शव का दाह संस्कार किया जाएगा, जो कोरोना महामारी से मरने वाले लोग हैं.

अंतिम निवास में अब कोविड से मरने वालों का ही होगा दाह संस्कार
कोविड से मरने वालों का ही होगा अंतिम निवास में दाह संस्कार
नोएडा के सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में अब सिर्फ कोरोना के संक्रमण से हुई मौत के बाद शव का कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सभी को सूचित किया गया है. इसके साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि अन्य कारण से हुई मृत्यु के शव को अन्य निर्देशित स्थानों पर ही ले जाया जाए. यह फैसला जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लिया गया है.



कोरोना के 90 फीसदी मरीज घर पर ही रहकर हो सकते हैं ठीकः AIIMS

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दिल्ली में गठित होगी स्पेशल टास्क फोर्स

अंतिम निवास के संचालक का कहना

सेक्टर 94 के अंतिम निवास के संचालक महेश सक्सेना ने कहा कि अंतिम निवास प्रबंधन का आग्रह व अपील है कि सिर्फ कोरोना से संक्रमित को ही अंतिम निवास में संस्कार के लिए लाया जाए. शनिवार को सूचना के अभाव में कुछ लोग दिल्ली व ग्रेटर नोएडा से भी संस्कार कराने आ गए. जिसके चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन नहीं हो पा रहा है और संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details