दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पहले फेज में महज़ 57 फीसदी लोगों ने लगवाया टीका - नोएडा में कोराना वैक्सीनेशन

नोएडा में प्रथम चरण में सिर्फ 13,943 कोरोना वॉरियर्स का ही टीकाकरण हुआ. यह कुल आंकड़ों का 57 फीसद है.

Corona vaccination
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Feb 7, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण खत्म हो गया है. नोएडा में प्रथम चरण में 24,453 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था, लेकिन सिर्फ 13,943 का ही टीकाकरण हुआ. यह कुल आंकड़ों का 57 फीसद है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मॉपअप राउंड की तैयारी की है. इसके तहत बचे हुए तकरीबन 10,510 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है.

57 फीसदी टीकाकरण
'आकंड़े दर्शा रहे विश्वास की कमी'

बता दें कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ. दूसरे चरण में सशस्त्र बल, पुलिस अधिकारी, सीआईसीएस, सीआरपीएफ जवान सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. तीसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी और अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा. ऐसे में सभी विभागों से लिस्ट मांगी गई है. हालांकि, टीकाकरण में जिला बेहतर पायदान पर नहीं है. लोगों में विश्वास की कमी आकंड़े दर्शा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंःनोएडा: कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत, 42 बूथ पर टीकाकरण



'68वें स्थान पर जिला'

प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण के मामलों में नोएडा 68वें स्थान पर रहा. मेरठ मंडल में जिला टॉप 3 भी शामिल नहीं है. मेरठ मंडल में सबसे ज्यादा टीकाकरण गाजियाबाद में हुआ है. दूसरे पर बागपत-हापुड़, तीसरे स्थान पर मेरठ, चौथे स्थान पर बुलंदशहर और पांचवें स्थान पर नोएडा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details