नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण खत्म हो गया है. नोएडा में प्रथम चरण में 24,453 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था, लेकिन सिर्फ 13,943 का ही टीकाकरण हुआ. यह कुल आंकड़ों का 57 फीसद है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मॉपअप राउंड की तैयारी की है. इसके तहत बचे हुए तकरीबन 10,510 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है.
बता दें कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ. दूसरे चरण में सशस्त्र बल, पुलिस अधिकारी, सीआईसीएस, सीआरपीएफ जवान सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. तीसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी और अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा. ऐसे में सभी विभागों से लिस्ट मांगी गई है. हालांकि, टीकाकरण में जिला बेहतर पायदान पर नहीं है. लोगों में विश्वास की कमी आकंड़े दर्शा रहे हैं.