नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है. पट्टा प्रलेख, भवन मानचित्र स्वीकृत, बंधक अनुमति, हस्तांतरण, क्रियाशील प्रमाण पत्र, अदेयता प्रमाण पत्र, किराया अनुमति, समय वृद्धि समेत कई कार्यों से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है. 1 जून से सभी काम ऑनलाइन हो सकेंगे, इसके लिए प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 1 जून से सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं.
घर बैठे होगा काम
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि 1 जून 2020 से नोएडा प्राधिकरण की प्रॉपर्टी से संबंधित सारी सर्विस पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दी गई है. कोई भी आवंटित, कोई भी व्यक्ति PIS.mynoida.in पर जाकर विभिन्न प्रॉपर्टी संबंधी सर्विसेस, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, लीज डीड, मॉर्गेज जैसी सेवाओं का लाभ ले सकता है.