नई दिल्ली/नोएडाः नाेएडा में ऑनलाइन नशीला पदार्थ बिकता (online drug sales) है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्पेक्ट्रम माल के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया (Online ganja seller arrested in Noida) गया. दूसरे प्रदेश से गांजा लाकर नोएडा में हाई प्रोफाइल लोगों को पहुंचाता था. आरोपी के पास से जाे गांजा बरामद हुआ है उसे किसी अपार्टमेंट में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने ऑनलाइन आर्डर पर गांजे की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान सौरभ के रूप में हुई है. वह मकान नंबर 245 पाल रोड, अर्थला मोहन नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. एक बैग के साथ स्पैक्ट्रम माल के सामने (Ganja smuggler arrested near Spectrum Mall) सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया. बैग में 250 ग्राम गांजा मिला है.