दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में ऑनलाइन ऑर्डर लेकर गांजा पहुंचाने वाला तस्कर गिरफ्तार - व्हाट्सएप पर गांजा का साैदा

नाेएडा में सिर्फ ऑनलाइन सामान ही नहीं पहुंचाया जाता है बल्कि नशीले पदार्थाें की भी Delivery हाेती है. ये Courier boy सस्ते दामाें में दूसरे राज्याें से गांजा खरीद कर लाता फिर यहां छाेटे-छाेटे पुड़िया में बांधकर ग्राहक के बताये हुए पते पर पहुंचाता था.

Online ganja seller arrested
Online ganja seller arrested

By

Published : Dec 5, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नाेएडा में ऑनलाइन नशीला पदार्थ बिकता (online drug sales) है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्पेक्ट्रम माल के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया (Online ganja seller arrested in Noida) गया. दूसरे प्रदेश से गांजा लाकर नोएडा में हाई प्रोफाइल लोगों को पहुंचाता था. आरोपी के पास से जाे गांजा बरामद हुआ है उसे किसी अपार्टमेंट में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था



नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने ऑनलाइन आर्डर पर गांजे की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान सौरभ के रूप में हुई है. वह मकान नंबर 245 पाल रोड, अर्थला मोहन नगर थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. एक बैग के साथ स्पैक्ट्रम माल के सामने (Ganja smuggler arrested near Spectrum Mall) सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया. बैग में 250 ग्राम गांजा मिला है.

ये भी पढ़ेंःनाेएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


आरोपी ने बताया कि वह व्हाट्सएप (ganja on whatsapp) और टेक्स्ट मैसेज के साथ ही फोन कॉल के माध्यम से गांजा सप्लाई करने का काम कर रहा था. ग्राहक द्वारा बताए गए स्थान पर उसके द्वारा मांगी गई मात्रा में गांजा ले जाकर देने का काम कर रहा था. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 200 से लेकर 500 रुपये तक की गांजे की पुड़िया बेच रहा था. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details