दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार - Auto accident

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बीटा टू सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ऑटो व चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

One person died from auto accident in Greater Noida
ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 2, 2020, 3:05 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की और ऑटो सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

पुलिस को सूचना मिली कि कुमार मंगलम स्कूल के अपोजिट आईकॉन सोसायटी के पास सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घटनास्थल पर ऑटो का शीशा टूटा पड़ा मिला जिस पर वाहन का नम्बर और वाहन पास चस्पा था.

पुलिस का कहना

वहीं मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी बीटा टू सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ऑटो व चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details