नई दिल्ली/नोएडा:एक दुकानदार को अपने दुकान के बाहर पटाखा छोड़ने से मना करना महंगा पड़ गया. नोएडा के थाना फेज-थर्ड क्षेत्र में एक दुकानदार ने अपने दुकान के सामने पटाखा छोड़ने से जब मना किया गया तो गढ़ी चौखंडी गांव के कुछ दबंगों द्वारा जबरन पटाखा छोड़ने लगे, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दबंगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया. जिसमें दुकानदार के रिश्तेदार को गोली लग गई. घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. वहीं घायल को इलाज के लिए सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है जबकि दो लोगों को हिरासत में लिया है.
दीपावली की रात राजवीर पुत्र सहदेव निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी गढ़ी चौखंडी थाना फेज थर्ड जो कि परचून की दुकान अपने मकान ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास में ही करता है. रात्रि में अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. तभी कॉलोनी के सुनील और गोपाल उसकी दुकान के सामने पटाखा छोड़ने लगे, उसके द्वारा मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसीमें राजकुमार द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से एक हवाई फायर कर दिया जिसमें राजवीर के भांजे को गोली लग गई.