नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप के कारण बेसहारा लोगों का हाल दयनीय है. प्रशासन की लापरवाही से नोएडा में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है.
नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से गई बेघर की जान? देखिए ये रिपोर्ट - allegation on noida authority
नोएडा में ठंड़ से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरा को लेकर जिला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा. जिसमें जिक्र है कि नोएडा की जनसंख्या और क्षेत्रफल देखते हुए एक रैन बसेरा पर्याप्त नहीं है इसलिए अतिरिक्त रैन बसेरा बनवाया जाए और अलाव की व्यवस्था की जाए.
आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से बहादुर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण को 18 दिसंबर को पत्र लिखा जिसमें जिक्र किया गया कि नोएडा के क्षेत्रफल और जनसंख्या को देखते हुए अतिरिक्त रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए लेकिन 2 हफ्ते बीत गए, प्राधिकरण के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. इसी बीच ठंड लगने से बहादुर सिंह नाम के एक् व्यक्ति की जान चली गई.
पत्र की अनदेखी?
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण एक अधिकारी के नाम पत्र लिखा, पत्र में जिक्र था कि नोएडा की जनसंख्या और क्षेत्रफल देखते हुए एक रैन बसेरा पर्याप्त नहीं है इसलिए अतिरिक्त रैन बसेरा बनवाया जाए और अलाव की व्यवस्था की जाए लेकिन मानों प्राधिकरण ने पत्र की पूरी तरह से अनदेखी की. पत्र की कॉपी नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी को भी भेजी गई है.