नई दिल्ली/चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर चमोली कस्बे के पास बदरीनाथ धाम से लौटते वक्त फॉर्च्यूनर दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक नोएडा के बताए जा रहे हैं. सभी लोग बदरीनाथ दर्शन कर गाड़ी संख्या DL-5CL-7007 फॉर्च्यूनर से लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में हादसा हो गया.