नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान ग्रेटर नोएडा लुक्सर जेल में किसी बात को लेकर दो कैदियों में कहासुनी हुई. जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में 26 मई को जेल गए 28 साल का एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नोएडा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल आने से पहले जेल में मरने वाले कैदी का मेडिकल किया गया था.
जेल में कैदियों के बीच हाथा पाई
26 मई को जिला जेल में किसी मामले में दोषी 28 साल के आरिफ को लाया गया था. जिसके बाद उसकी एक दूसरे कैदी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.