नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शादी जल्दी हो इसके लिए तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने सात वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने बलि देने के लिए कहा था, हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.
शादी जल्दी हाे इसके लिए तांत्रिक ने कहा-हाेली में देनी हाेगी नरबलि, फिर क्या हुआ जानिये - नाेएडा में बच्ची का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
नोएडा में शादी जल्दी हो इसके लिए तांत्रिक के कहने पर एक युवक ने सात वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर 63 के छिजारसी गांव में शादी जल्दी हाे इसके लिए तांत्रिक के कहने पर सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया था. बताया जाता है कि बलि देने की साजिश थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और तांत्रिक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि रविवार को एक बच्ची के अपहरण की शिकायत परिजनाें ने की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्राें के अनुसार पूछताछ में आरोपी बताया कि उसकी शादी नहीं हाे रही थी. तांत्रिक के कहने पर बलि देने के लिए बच्चे का अपहरण किया था.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में बदमाशों ने महिला से झपटी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद
मामले में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू की उम्र करीब 25 वर्ष है. शादी नहीं होने से परेशान था. जिसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार जो तांत्रिक का काम करता था, उससे इस विषय में बात की. तांत्रिक ने उसे सलाह दी कि होली के दिन नरबलि देने पर उसकी शादी जल्दी हो जाएगी. आरोपी सोनू ने बलि के लिए पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया. बच्ची को अपनी बहन के घर बागपत ले गया ताकि होली के दिन बलि दी जा सके, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची सकुशल है. पुलिस तांत्रिक और अन्य आरोपी के तलाश कर रही है.