दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ऑक्सीजन उपकरणों की कालाबाजारी करते हुए एक गिरफ्तार - नोएडा में कोरोना महामारी

नोएडा के थाना सेक्टर-58 से सामने आया जहां ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क के उपकरण ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

corona new cases in noida  corona pandemic in noida  corona guidelines in noida  black marketing in covid pandemic  कोरोना काल में कालाबाजारी  नोएडा में कोरोना के नए मामले  नोएडा में कोरोना महामारी  ऑक्सीजन उपरकरणों की कालाबाजारी
नोएडा में कालाबाजारी

By

Published : May 4, 2021, 7:32 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कोविड-19 महामारी से इस समय देश और दुनिया जूझ रही है. सरकारें लोगों को बचाने के लिए तमाम उपकरण और संसाधन जुटाने में लगी हुई है. वहीं इस महामारी के बीच आम जनता की मजबूरियों का कुछ लोग फायदा भी उठा रहे है.

नोएडा में कालाबाजारी

देश के अलग-अलग हिस्सों से चाहे दवा हो या ऑक्सीजन लगातार कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-58 से सामने आया जहां ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क के उपकरण ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं :दिल्ली: पहले दिन 37 हजार से ज्यादा 18 से 44 आयु वर्ग वालों को लगा टीका

ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव के पास ऑक्सीजन रेगुलेटर, हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, अन्य उपकरण, ऑक्सीजन मास्क एवं घटना में प्रयुक्त कार और रूपए नकद बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया कि आरोपी दिल्ली के चावड़ी बाजार से हाई प्रेशर डबलगेज ऑक्सीजन रेगुलेटर 2,500 रूपए में खरीद कर 6,000 रूपए में एवं ऑक्सीजन मास्क को 200 रूपए में खरीद कर 500 रूपए में बेचने का काम करता था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं :दिल्ली में जारी कोरोना का तांडव: 24 घंटे में रिकॉर्ड 448 की मौत, 18043 केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details