नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में गौर सिटी सोसायटी के पास सड़क किनारे एक 25 फुट गहरे सीवर में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई. बच्ची के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पीआरवी को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्ची को सीवर से निकाला और उसकी जान बचाई.
नोएडा: 25 फुट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की मासूम, पुलिस ने बचाई जान - police in Gourcity noida
सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. पीआरवी कर्मियों द्वारा राहगीरों की सहायता से सावधानीपूर्वक सीवर में गिरी बच्ची को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई.
![नोएडा: 25 फुट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की मासूम, पुलिस ने बचाई जान One and a half year girl child taken out of deep sewer by police in Gourcity noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7358077-937-7358077-1590507072074.jpg)
नोएडा : 25 फुट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की मासूम, पुलिस ने बचाई जान
नोएडा: 25 फुट गहरे सीवर में गिरी डेढ़ साल की मासूम, पुलिस ने बचाई जान
राहगीरों की भी ली गई मदद
पीआवी पर बालकृष्ण पाल ने सूचना दी थी और बताया था कि गौर सिटी सोसायटी के पास सड़क के किनारे एक 25 फुट गहरे सीवर में एक बच्ची गिर गई है. बच्ची की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है. सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. पीआरवी कर्मियों द्वारा राहगीरों की सहायता से सावधानीपूर्वक सीवर में गिरी बच्ची को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई. बच्ची को उपचार हेतु सीएचसी भंगेल में भर्ती करवाया गया है.
Last Updated : May 27, 2020, 8:05 PM IST