नोएडा: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच लोग तमाम तरह के धंधे करने में लगे हुए हैं, जो गैरकानूनी है और उस के माध्यम से अवैध धन भी कमा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 पर आया जहां पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया. जो प्रयागराज का रहने वाला है. पकड़े गए व्यक्ति द्वारा नकली नोट को असली भारतीय नोट की तरह चलाने का काम किया जा रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने काफी नकली नोट बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी का 1 साथी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
नकली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा भारतीय नकली करेंसी को असली के रूप में चलाने वाला 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से भारतीय मुद्रा के 14 नकली नोट 100-100 रुपये के बरामद हुए हैं.
पढ़ें:गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा भारतीय नकली करेन्सी को असली के रूप में चलाने वाले गैंग के 1 सदस्य जय प्रकाश रवि मिश्रा पुत्र सूर्यमणि मिरा निवासी ग्राम समहा थाना हांडिया प्रयागराज मूल पता 5 सैन्य विहार विजय नगर जिला गाजियाबाद को कोरन्थम बिल्डिंग के सामने सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से भारतीय मुद्रा के 14 नकली नोट बरामद किये गये है.
नकली नोट के साथ एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो अभियुक्त जय प्रकाश रवि मिश्रा ने बताया कि वह असली 2000 रूपये के ये 100-100 के असली के जैसे दिखने वाले 30 नकली करेंसी नोट व उसके साथी अमन जो कलान शाहजहांपुर का रहने वाला है. जिससे वह 1000 रुपये का फायदा हो जाता है और इन्ही करेंसी नोटो को वह धोखाधड़ी कर लोगों को मूर्ख बनाकर असली करेंसी नोटों की जगह प्रयोग में लाता है. फरार अभियुक्त अमन निवासी कलान शाहजहांपुर है. जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा-420, 489बी आईपीसी थाना सेक्टर-58, नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.