दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौरव चंदेल मर्डर केस: 1 आरोपी अरेस्ट, पत्नी ने कहा- जल्द गिरफ्तार हो मुख्य आरोपी - Ghaziabad News

गौरव चंदेल हत्याकांड मामले मे पकड़े गए आरोपी उमेश का संबंध आशु जाट गैंग से है. जानकारी के अनुसार नोएडा एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हापुड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद यह कामयाबी हासिल हुई है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड को सुलझाना नोएडा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले में एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हापुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन के भागने की कोशिश की थी.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वही आरोपी की गिरफ्तारी की खबर सुनकर गौरव चंदेल की पत्नी ने भी चैन की सांस ली है. पुलिस ने आरोपी उमेश को गिरफ्तार किया है, जो बुलंदशहर के रायपुर का निवासी है. उमेश पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है.

गैंग का सरगना
आरोपी उमेश का संबंध आशु जाट गैंग से है. शातिर बदमाश आशु पर दो बीजेपी नेताओं की हत्या का आरोप है और कुछ दिन पहले ही पुलिस के चंगुल से फरार हुआ है. हापुड़ पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार नोएडा एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हापुड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद यह कामयाबी हासिल हुई है. वही नोएडा से 50 हजार और गाजियाबाद से भी 25 हजार का ईनाम घोषित है.

गौरव चंदेल की हत्या
पुलिस ने कुछ दिन पहले गौरव चंदेल की कार को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरामद किया था उस की नंबर प्लेट टूटी हुई थी. पुलिस कार को जरिया बनाकर उमेश तक पहुंचने में सफल रही है. वही एक हत्यारे के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर गौरव की पत्नी प्रीति ने संतोष जाहिर किया है और उम्मीद जताई है कि मुख्य आरोपी भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details