दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः अवैध खनन करते हुए एक गिरफ्तार, 6 हुए फरार

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 पुलिस द्वारा अवैध खनन कर रहे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और रेल बरामद कर लिया गया है.

one accused arrested for illegal mining in greater noida
अवैध खनन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 11:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः ईकोटेक 1 से अवैध खनन का मामला सामने आया है. वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच आज अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक लोग फरार होने में सफल रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

अवैध खनन करते हुए एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम: दिल में दोस्त के लिए पाल रखी थी रंजिश, फिर इस तरह प्लान करके की हत्या

पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और अवैध रेत बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया. इस संबंध में ईकोटेक-1 के थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी खनन की शिकायत मिली थी. पकड़े गए आरोपी का नाम सौरव है, जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा से अपहरण के बाद मासूम की हत्या, घर में छाया मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details