दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वैलेंटाइन डे के दिनों में 'प्यार' की कालाबाजारी, 40 में बिक रहा 20 का गुलाब - etv bharat

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं. भारत में भी कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे फूल देकर प्यार का जश्न मनाते हैं. इस मौके पर 20 रुपये में बिकने वाला फूल 40 रुपये में बेचा जा रहा था.

On the occasion of Valentine's Day roses were sold for 40 rupees instead of 20
गुलाब का फूल

By

Published : Feb 14, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वैलेंटाइन डे के दिन प्यार को जताने वाले गुलाब के फूल की कालाबाज़ारी हो रही थी. रोज़ 20 रुपये में बिकने वाला लाल गुलाब आज 40 रुपये में बेचा जा रहा था.

महंगा बिका गुलाब का फूल

आज के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इज़हार करते हैं और अपने दिल की बात प्रेमिका तक पहुंचाते है और लाल गुलाब को प्यार की निशानी से माना जाता है.

आज के दिन लाल गुलाब की बढ़ी हुई मांग की वजह से ये फूल 20 की जगह 40 रुपये में बेचा जा रहा था. इस वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल की बिक्री आसमान छू रही थी.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details