नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में बीजेपी नेता द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए श्रीकांत त्यागी की पत्नी, ड्राइवर, चचेरा भाई और एक अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित महिला सहित सोसाइटी (Omaxe Society) के लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ओमेक्स सोसाइटी के लोग कर रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग - बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बीजेपी नेता द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यहां के लोग नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
नोएडा सेक्टर 93ए ओमेक्स ग्रांड सोसायटी (Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी का फ्लैट है. कॉमन एरिया पर कब्जा करने के लिए उसने जहां बच्चे खेलते हैं, वहां पर पेड़ लगाए. शुक्रवार को झाड़ियां लगाकर उस पर कब्जा करना शुरू कर दी. जब सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उसे रोका तो श्रीकांत ने महिला को धक्का दे दिया और भद्दी गालियां दी. पीड़ित महिला का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप