दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM ने नोएडा स्वास्थ्य विभाग से मांगी मदद, मिला आश्वासन

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनके मामा कोविड से संक्रमित हैं, जो गौड़ सिटी में रहते हैं.

omar abdullah seek help form noida health department
उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर मांगी मदद

By

Published : Apr 25, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोग हाथ फैला रहे हैं. फिर चाहे बात हॉस्पिटल में एडमिशन की हो, ICU बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन या फिर रेमिडिसीवीर इंजेक्शन की हो. लोग सोशल मीडिया पर बेबस दिखाई दे रहे और जिला प्रशासन के सामने हाथ फैलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर मांगी मदद

इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ से इंजेक्शन की डिमांड की है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर सूचना विभाग के ट्विटर हैंडल से तत्काल जवाब देते हुए कहा गया कि सीएमओ ने टीम भेज दी है, जल्द मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर का केजरीवाल पर वार, बोले- 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने थे, 1 ही लगा

उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर मांगी मदद


जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनके मामा कोविड से संक्रमित हैं, जो गौड़ सिटी में रहते हैं. उनकी स्थिति बेहद खराब है. स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगाई और नंबर भी साझा किया. गौतम बुद्ध नगर सूचना विभाग पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीएमओ ने टीम भेज दी है, जल्द मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले की स्थिति बेहद नाजुक है. हर रोज हजारों की संख्या में लोग ट्विटर के माध्यम से विधायक, सांसद, कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details