नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित चाचली गांव से एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में पति-पत्नी घर में सो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आए और डंडों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 55 वर्षीय वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी को भी मामूली चोटें आई है.
इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश करने की बात कही है. मंगलवार को जेवर थाने में मृतक के पुत्र ने सूचना दी की उनके पिताजी व माता रात्री के समय घर में सो रहे थे. इसी दौरान पास के ही रहने वाले रवि, विशाल व अमन वहां पर आ गये और पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इन सभी लोगों का एक दिन पहले शराब पीकर आपस में झगड़ा हुआ था.