दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोलिंग से पहले पुलिसकर्मियों को अधिकारी कर रहे ब्रीफ, बता रहे ड्यूटी का तरीका - Additional DCP Ranvijay Singh

गौतमबुद्ध नगर में भीड़भाड़ वाले इलाके और जहां महिलाओं की खरीदारी ज्यादा हो, वहां पर पुलिस किस तरह से पेट्रोलिंग करेगी और खासकर महिलाओं के साथ किस तरह से पेश आना है, उनकी बातों के साथ उनकी समस्याओं को कैसे सुनना है. जिसे लेकर पुलिस अधिकारी थानों पर जाकर सभी कर्मचारियों को ब्रीफ करने का काम कर रहे है.

Officers briefing policeman before patrolling in Gautam Buddha Nagar Police
गौतमबुद्ध नगर पुलिस

By

Published : Oct 24, 2020, 11:07 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेगौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में त्योहारों के दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मी किस तरह से अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगी, किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखेंगे, इन सब को लेकर अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उन्हें ब्रीफ करने का काम किया जा रहा है.

पुलिसकर्मी को अधिकारी कर रहे ब्रीफ


अधिकारी कर्मचारियों को सिखा रहे बेहतर ड्यूटी का तरीका

अक्सर देखा जाता है कि पुलिस की छवि आम जनता में बेहतर नहीं रहती है. वहीं त्योहारों के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच जाए और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखे. वहीं किसी प्रकार का उनके साथ अपराध होता है तो, किस तरह से उनके साथ पेश आना है, यह सब तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा समय-समय पर थानों पर जाकर, वहां के कर्मचारियों को ब्रीफ करने का काम किया जा रहा है. खासतौर से उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जहां महिलाओं की खरीदारी हो और भीड़भाड़ वाले स्थान हो. इसी तरह की एक ब्रीफिंग नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह द्वारा की गई और तमाम बिंदुओं पर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया.


एडिशनल डीसीपी का कहना

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाए, जहां महिलाओं और लड़कियों के द्वारा खरीदारी की जा रही है. उन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि के साथ किसी प्रकार का कोई अपराध हो रहा है तो, तत्काल उस पर एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को बताते हुए उनकी पूरी मदद की जाए. साथ ही किसी महिला और लड़की के साथ अगर किसी के द्वारा बदसलूकी की जा रही हो तो तत्काल उस पर मौके पर एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ा जाए. हर स्तर पर आम जनता की सुरक्षा बेहतर से बेहतर तरीके से होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details