दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में भी लागू हो ऑड-ईवन, लोगों का घुट रहा है दम- AAP

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. प्रदूषण कम करने के लिए आम आदमी पार्टी नोएडा में भी ऑड-ईवन लागू करने की बात कर रही है.

नोएडा में भी लागू हो ऑड-ईवन

By

Published : Nov 15, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में AAP ने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा से मुलाकात की और जिले में ऑड-ईवन लागू करने का प्रस्ताव दिया. आम आदमी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में आप पदाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पदाधिकारियों ने बताया कि एसपी ट्रैफिक ने उनके पत्र को शासन भेजने की बात कही है.

नोएडा में उठी ऑड-ईवन लागू करने की मांग

नोएडा में भी लागू हो ऑड-ईवन
गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी ऑड -ईवन लागू होना चाहिए. नोएडा यूपी का सबसे प्रदूषित शहर है यहां की आबोहवा बेहद खराब स्थिति में है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रतिनिधियों वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं. लोगों के स्वास्थ्य को लेकर ना तो जनप्रतिनिधि और ना जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है.

नोएडा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गुड्डू यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी ऑड-ईवन को लेकर काफी गंभीर है. इसलिए गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी, प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री से इस बाबत बात की जाएगी.

वहीं महिला कार्यकर्ता उर्वशी ने बताया कि गाड़ियां बढ़ती जा रही है प्रदूषण बढ़ रहा है बच्चों को तकलीफ हो रही है लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल ना ऐसे में आम आदमी पार्टी चाहती है कि नोएडा में ऑडिबल लागू ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details