ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस लाइन में बीएसई रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का कार्यक्रम आयोजन हुआ, जिसमें छह माह की पीएसी में पुलिस ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मी मौजूद रहे। आज उनकी ट्रेनिंग का समापन करते हुए सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई. वहीं उन पुलिस कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
ट्रेनिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ - Noida Commissioner Alok Singh
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में आज पीएसी के जवानों को शपथ दिलाई. इस में दीक्षांत परेड के साथ समापन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह व आला अधिकारी मौजूद रहे.
ट्रेनिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मौजूद रिक्रूटों की संख्या लगभग 117 पुलिस कर्मियों की थी और अधिक प्रसन्नता वाली बात यह रही कि ज्यादातर पुलिसकर्मी पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट हैं. कुछ पुलिसकर्मी 80% लोग निकल कर इस में भर्ती हुए हैं. और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में राष्ट्रहित के लिए अपना योगदान देंगे।