दिल्ली

delhi

गौतमबुद्ध नगर में 134 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, देखें पूरी लिस्ट

By

Published : Jun 4, 2020, 12:40 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 134 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है.

number of containment zones in gautam budh nagar reaches 134
गौतमबुद्ध नगर में 134 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 83 से बढ़कर 134 हो गई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है. इसमें कैटेगरी-1 में 84 और कैटेगरी-2 में 50 क्षेत्र शामिल किए गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर में 134 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

शहरी क्षेत्र में जहां एक केस है वहां 250 मीटर या पूरा मोहल्ला सील किया जाएगा वहीं एक से ज्यादा केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कंटेनमेंट जोन होगा. इसके अतिरिक्त 250 मीटर का बफर जोन भी रखा गया है.

ग्रामीण क्षेत्र में जहां एक केस होगा वहां राजस्व ग्राम का संबंधित मजरा टोला और एक से अधिक केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में पूरा राजस्व ग्राम कंटेनमेंट जोन में होगा. गांव के आसपास के किला के दूसरे राजस्व गांवों के मजरे भी बफर जोन में आएंगे.


कैटेगरी 1 में 84 क्षेत्र किए गए हैं शामिल

कैटेगरी 1 में सूफियाना ग्रेनो गली नंबर 1, कालीचरण मंदिर कासना ग्रेनो, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू- 2 गौड़ सिटी ग्रेनो, श्रमिक कुंज सेक्टर 100, टावर 11 पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर 137 नोएडा, टावर टी 1 पंचशील हाईनीश प्लॉट8 सेक्टर 1 ग्रेनो, ए ब्लॉक समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू ग्रेनो वेस्ट, ए ब्लॉक हिमसागर स्ट्रीट नियर पटवारी गांव ग्रेनो, जी ब्लॉक ए सिटी ग्रेनो, ओमरिकॉन एचआईजी अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 18 ग्रेनो, डी ब्लॉक कल्याण कुंज बरौला सेक्टर 49 नोएडा, सी टावर जलवायु टावर सेक्टर 47 नोएडा, गांव फलौदा ग्रेनो और किला कॉलोनी जेवर.

इसके अलावा छौलस दादरी नियर सिंडिकेट बैंक, बी टॉवर बीएसजीसी सुपर सेक्टर 100 नोएडा,हबीबपुर सुतयाना नियर केशाराम इंटर कॉलेज ग्रेनो, टॉवर के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर 76 नोएडा,गांव भूडा सेक्टर 81 नोएडा, गौड़ सिटी 2 एवन्यू 16 ग्रेनो, के ब्लॉक धवालगिरी अपार्टमेंट सेक्टर 11 नोएडा, ए-1 पंचशील ग्रीन-2 नोएडा एक्सटेंशन, बी ब्लॉक कार्तिक कुंज सेक्टर 44 नोएडा, कुमराव का मोहल्ला गांव का नरसी दनकौर, बड़ा बाजार गांव बिलासपुर ग्रेनो, सीनियर सिटीजन कॉलोनी पॉकेट टू फेस टू ग्रेनो, ईएसआईसी कॉलोनी नोएडा सेक्टर 56, टावर सी सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा, ए ब्लॉक सेक्टर 105 नोएडा, टावर एक अजनारा होम्स ग्रेनो, मार्बल होम अपार्टमेंट सेक्टर 61 नोएडा, अम्रपाली सिलीकान सेक्टर 76 नोएडा, हवेलिया होम्स ग्रेनो वेस्ट, गांव रामपुर बांगर जेवर, एटीएस ग्रीन 2 सेक्टर 50, बी आशियाना होम स्टोर सेक्टर 50 नोएडा.

ईएसआईसी कॉलोनी सेक्टर 56 नोएडा, सेक्टर 52 सी ब्लॉक, सी ब्लॉक नियर ईएसआईसी सेक्टर 22 नोएडा, चिल्ली पोस्ट खासी जेवर, सेक्टर 92 बी ब्लॉक नोएडा, स्वास्थ्य विहार ग्रेनो, सेक्टर 11 नोएडा, बीएनडी टावर अरिहंत अंबर सेक्टर 1 ग्रेनो, सेक्टर 12 नोएडा, टावर अलीयादिया, ई ग्राउंड ओमैक्स, सेक्टर 93 नोएडा, परथला चौक, सेक्टर 22 नोएडा जेड ब्लॉक, सेक्टर 12 नोएडा, बी सेक्टर एक्सयूआई ग्रेनो, सीएंडडी ब्लॉक, सेक्टर 36 नोएडा, सूरज बंद गली, बाग बालन, दादरी के रॉयल गार्डन, सेक्टर 61 नोएडा.

विकास एंक्लेव, यूसुफपुर चाक शाहवेरी, ग्रेटर नोएडा बीएस एस्पायर टेकजोन, सेक्टर 55 सी ब्लॉक, ए. सेक्टर 55 नोएडा, लिंक सी सेक्टर 94 बी नोएडा, सेक्टर14 ए नोएडा, सदरपुर गली नंबर 43 सेक्टर 45 नोएडा, नयाबास गली नंबर 4 सेक्टर 87 नोएडा, टावर 84 इको विलेज 2 सुपर टेक नोएडा एक्सटेंशन ग्रेनो, डी ब्लॉक सेक्टर 55 नोएडा, ई ब्लॉक अपेक्स एथेना सेक्टर 55, एम ब्लॉक सेक्टर 25, बी ब्लॉक सेक्टर 53, नया बास सेक्टर 15 नोएडा, टावर 9 केंसोस जेपी सेक्टर 134 नोएडा, बी सेक्टर 58 नोएडा, सेक्टर 53 बी ब्लॉक.

ए सेक्टर 56 नोएडा के अरिहंत गार्डन सेक्टर 1 ग्रेनो, सेक्टर 19c नोएडा, एल. अम्रपाली सैफायर सेक्टर 45 नोएडा, प्लॉट नंबर बी शिव एनक्लेव गांव कुलेसरा, टावर बी सुंदर अपार्टमेंट रवि एनक्लेव सेक्टर 78 नोएडा, सी रजत विहार सेक्टर 62 नोएडा, डी सेक्टर 50 नोएडा, बी ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74 नोएडा, ई ब्लॉक सेक्टर 55, गैलेक्सी वेदा टेक्नोजोन, बी ब्लॉक सेक्टर 55 नोएडा, ए ब्लॉक सेक्टर 46 नोएडा, सेक्टर 44 नोएडा कैटेगरी 1 की सूची में है.


कैटेगरी 2 में 50 क्षेत्र शामिल

कैटेगरी 2 में जिला प्रशासन ने 50 क्षेत्रों को शामिल किया है. जिनमें ए ब्लॉक सेक्टर 19, जेड ब्लॉक पुस्ता मार्केट वाली गली चक्का धाम कॉलोनी कुलेसरा ग्रेनो, गाँव सूरजपुर ग्रेनो नियर कलेक्ट्रेट, सीएचआई 2 एडब्ल्यूएचओ ग्रेनो, डी सेक्टर 58 सनशाइन हेलिओस नोएडा, MP3 एल्डिको अमन तारा सोसायटी सेक्टर 119, फेस 3 थाना सेक्टर 71, beta1 ग्रेनो, सेक्टर 30 नोएडा बी ब्लॉक, ई ब्लॉक सेक्टर 22 नोएडा, क्यू ब्लॉक सेक्टर 21 जलवायु विहार नोएडा, आशियाना होम फेस 2 सेक्टर 70 नोएडा, लाजिक्स ब्लॉसम टाउन एल 143 नोएडा, सरिया मार्केट नियर पुलिस स्टेशन भंगेल नोएडा नियर अंसल प्लाजा गांव तुगलकपुर ग्रेनो.

ए ब्लॉक अम्रपाली सैफायर सेक्टर 48 ग्रेनो, गांव प्यावली ताजपुर दादरी नियर हनुमान मंदिर, सेक्टर 10 नोएडा जे ब्लॉक, सेक्टर 9 नोएडा नियर नोएडा बैंक, नियर फिश मार्केट निठारी सेक्टर 31 नोएडा, गांव मलकपुर ग्रेनो, हरौला सेक्टर 5 नोएडा, ई ब्लॉक सेक्टर 27 नोएडा, नियर मेन गेट गांव सलारपुर नोएडा, डी ब्लॉक सेक्टर 56 नोएडा, गांव छलेरा गली नंबर 3 सेक्टर 44, गांव झूंपुरा सेक्टर 11 नोएडा नियर एचसीएल, होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा, सी गोट सिटी सेक्टर 75 नोएडा, बी ब्लॉक सेक्टर 51 नोएडा, सेक्टर 19 बी ब्लॉक नोएडा.

साईं उपवन नियर गांव हैबतपुर नोएडा टावर सी एंड डी, नियर शिवराम स्कूल छिजारसी सेक्टर 63, गवर्नमेंट स्कूल गांव भिसाडा ग्रेनो, गुल्ली 43 गांव सदरपुर सेक्टर 45, ए फर्स्ट एवेन्यू गौर सिटी सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा, एक्स यू 3 बी ब्लॉक ग्रेनो, ए ब्लॉक यामाहा विहार सेक्टर 49, जलवायु विहार सेक्टर 21, सुपर डीलक्स फ्लैट सेक्टर 15A नोएडा, डब्ल्यू एड डी ब्लॉक सेक्टर 12, भेल कॉलोनी सेक्टर 17 ग्रेनो.

डीआर मानस हॉस्पिटल गांव गिझौड सेक्टर 53, लेन 2 गांव मामूरा सेक्टर 66 नोएडा, गुज्जर कॉलोनी गांव कासना, सेक्टर 8 बास बल्ली मार्केट, सियाराम बिल्डिंग गांव नंगला चरण दास फेस 2 नोएडा, नियर यादव होम वीरपाल कॉलोनी सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा, सी ब्लॉक इकोविलेज वन सुपरटेक ग्रेनो, टावर बी साया जियोन गौड़ सिटी 1 और सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details