नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत संपत्तियों का नक्शा अब ऑनलाइन पास होगा. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और तय समय में नक्शा पास किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ये सुविधा शुरू की है.
नोएडा अथॉरिटी में ऑनलाइन जारी होंगे नक्शे मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
प्राधिकरण में एकल आवासीय प्लॉट और 1000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंडों के नक्शे को 2 दिन, 1000 मीटर से बड़े औद्योगिक प्लाट के लिए 14 दिन और संस्थागत, वाणिज्यिक, स्पोर्ट सिटी बिल्डिंग के नक्शे के पास कराने के लिए 21 दिन की अवधि तय की गई है. इन सभी के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है.
घर बैठे करें अप्लाई
आवंटियों को अपने आर्किटेक्ट के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट बिल्डिंग से नोएडा अथॉरिटी ऑनलाइन डॉट कॉम पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा, तय समय में होम बिल्डरों के नक्शे पास हो जाएंगे. प्राधिकरण में जमा होने वाली धनराशि, पेमेंट गेटवेज सिस्टम से ऑनलाइन ही जमा कराई जाएगी.
ऑनलाइन जमा होने वाले नक्शे की सुकृति प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए शुरुआती जांच के लिए 8 तकनीकी कर्मचारियों पर रैंडम प्रक्रिया सब भवन के नक्शे की जांच के लिए तैनाती की गई है. लॉक डाउन खुलने के बाद इस तरह के कार्य के लिए केवल पास धारकों को ही चीफ आर्किटेक्ट से मिलने की अनुमति होगी.