नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः नोएडा में पहला मामला दर्ज होने के बाद से ही GIMS कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है. अभी तक गौतमबुद्ध नगर जिले में सिर्फ कोविड-19 मरीजों के सेम्पल ही लिए जाते थे. वहीं जांच व परीक्षण के लिए जिले से बाहर अन्य लैबों में भेजा जाता था.
अब GIMS में हो सकेगा कोविड-19 की जांच अब GIMS ने संस्थान में ही कोविड-19 की जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने का निश्चिय किया. वहीं सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित कोविड-19 जांच एंव परीक्षण प्रयोगशाला ने अब कोविड-19 की जांच शुरू कर दी.
संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि अब कोविड-19 के मरीजों की जांच 24 घंटे में ही हो जाएगी. जिससे मरीजों को ज्यादा दिन क्वारंटीन केंद्र में नहीं रहना होगा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा सेठ ने कहा कि संस्थान और भी कई प्रकारों की जांच करने की दिशा में अग्रसर है.
वहीं कोविड-19 की जांच एवं परीक्षण का दायित्व संस्थान के होनहार व अनुभवी संकाय सदस्य डॉ. हरमेश मनोचा, सह-आचार्य, माइक्रोबायोलाॅजी व डॉ. विवेक गुप्ता, सह-आचार्य, पैथोलाॅजी (माॅलीक्युलर) को सौंपा गया है.