नई दिल्ली/नोएडाः 25 लाख रुपए और क्रेटा कार लेकर मेहराज नाम के एटीएम हैकर (swat team bribery case) को छोड़ने के मामले में (Releasing accused by taking Creta) नया मोड़ आता नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में गाजियाबाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच कर रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि आरोपियों के बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 212 के तहत स्वाट टीम प्रभारी के नाम का खुल कर सामने आया है.
गाजियाबाद पुलिस विवेचना में मुल्जिमों के साथ सांठगांठ होने के मामले में विवेचना में नाम का खुलासा किया है. वहीं बताया जा रहा है कि किसी भी समय स्वाट टीम प्रभारी की गिरफ्तारी भी हो सकती है या यूं कहें कि गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मामला जब सोशल मीडिया और अन्य तरीके से तूल पकड़ा तो उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के दौरान स्वाट टीम प्रभारी सावेज खान और दो अन्य हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया.