दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के रईसजादे का दो-दो फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट, पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार - दो दो फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट

नोएडा में रईसजादे का कार वाला स्टंट वायरल हो रहा है. सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव निवासी एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दो फॉर्च्यूनर के ऊपर खड़े होकर वह स्टंट करता नजर आ रहा है.

noidas-nobleman-stunts-on-two-fortuner-cars-police-could-not-arrest
noidas-nobleman-stunts-on-two-fortuner-cars-police-could-not-arrest

By

Published : May 21, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग़ाज़ियाबाद के बाद अब नोएडा में रईसजादे का कार वाला स्टंट वायरल हो रहा है.सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव निवासी एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दो फॉर्च्यूनर के ऊपर खड़े होकर वह स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.



वीडियो में दो फॉर्च्यूनर के ऊपर खड़े होकर स्टंट करता युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर खड़ा होकर युवक स्टंट कर रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान राजीव यादव के रूप में हुई है, जो सोरखा का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

नोएडा के रईसजादे का दो-दो फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट, पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

इससे पहले ग़ाज़ियाबाद में ऑडी कार की छत और बोनट पर सवार कुछ रईसजादे तेज रफ्तार कार चलाते हुए जाम छलकाते नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनका चालान किया है.

नोएडा के रईसजादे का दो-दो फॉर्च्यूनर कार पर स्टंट, पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details